मामूली कहासुनी पर पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, पकड़े जाने के डर से आरोपी पति ने कूलर से करंट लगना बताया मौत का कारण
सतपाल सिंह की खबर
पत्रकारिता के क्षेत्र में रुचि और जानकारी रखने वाले पत्रकार आई एन एन न्यूज प्रतिनिधि बनने के लिए सम्पर्क करें – ओम गवेल – कोरबा ब्यूरो – 9300194100
मामूली कहासुनी पर पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, पकड़े जाने के डर से आरोपी पति ने कूलर से करंट लगना बताया मौत का कारण
कोरबा – मामला कोरबा जिले के हरदीबाजर क्षेत्र का है जहां महज दो वर्ष पूर्व विवाह के बंधन में बंधे नवदंपति जोड़े में मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई की पति ने गला दबाकर पति की हत्या कर दी और घटना को हादसा का रूप देने झूठी कहानी भी रच डाली। पुलिस ने पूरे मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत कटकी डबरी धौराभांठा निवासी महेन्दर दिवाकर पिता रामप्रसाद दिवाकर उम्र 24 वर्ष ने बीते 16 अगस्त 2024 को हरदीबाजार थाना आकर सूचना दिया की वह रोज की तरह सुबह 09:00 एसईसीएल गेवरा स्थित एसईसीएल गैरेज काम पर गया था। दोपहर में खाना खाने अपने gahr आया तो देखा कि उसकी पत्नी बेडरूम के फर्श पर कुलर से सटी हुई मृत अवस्था में पड़ी हुई है। वह कूलर का पलग निकालकर खेत जाकर माता पिता को घटना के बारे बताता है। साथ ही यहां थाने में सूचना देने आता है। सूचना पर पुलिस जाँच कार्यवाही में जुट जाती है। मृतिका नवविवाहिता होने के कारण पंचनामा कार्य कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा किया जाता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौका पर सीन ऑफ काईम प्रभारी सत्यजीत कोसरिया से घटना स्थल का निरीक्षण कराया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में मर्ग जाँच किया जाता है। मृतिका की पीएम मेडिकल कॉलेज कोरबा के डॉक्टर टीम से कराया गया। मृतिका का जब पीएम रिपोर्ट प्राप्त होता है तो उसमें मृतिका की हत्या गला घोंटने से होना पाया जाता है। जिसके बाद पुनः पुलिस द्वारा घटना स्थल तथा शव निरीक्षण कर मृतिका के पति का मोबाइल नंबर का सीडीआर अवलोकन किया जाता है,जिसपर मृतिका के पति महेन्दर दिवाकर पर शक गहराने लगता है। जिससे कढ़ाई से पूछताछ करने पर वह अपना जुर्म स्वीकर कर लेता है। तथा अपने बयान में वह बताता है कि मृत पत्नी ममता के साथ उसकी शादी को 02 वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी अपनी पत्नी मृतिका ममता दिवाकर के साथ अपने माता-पिता से अलग रहकर अपना खाना पीना करते थे। शादी के बाद से बच्चा नहीं हो रहा था जिसका ईलाज करा रहा था। इसके पत्नि मृतिका ममता अक्सर अपने माता-पिता को छोटी-छोटी बात को बताकर शिकायत करती रहती थी जिससे मृतिका ममता के माता-पिता अक्सर समझाते बुझाते रहते थे। जिससे आरोपी किसी प्रकार की बात को बताने से मना करता था। आरोपी पति ने बताया की मृतिका ममता अक्सर छिपकर किसी अज्ञात लड़के से बात करती थी तथा नम्बर को डिलिट कर देती थी पूछने पर कुछ नहीं बताती थी जिस कारण से दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। आरोपी अपनी पत्नि का देहाती ईलाज करा रहा था दिनांक 16.08.2024 को मृतिका की तबियत खराब थी जिसे सुबह करीबन 08.30 बजे गांव का डॉक्टर के पास ले जाकर ईलाज कराया था, ईलाज कराने के बाद घर आने के दौरान गुस्सा होकर अपनी ईलाज बड़े डॉक्टर से कराओं बोलने पर घर चलकर बातचीत करने बोला था, पर पहुंचने पर मृतिका ममता आरोपी को गुस्सा होकर झगड़ा करने लगी तथा गाली गलौच करने लगी उस दौरान घर में कोई नहीं थे। दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा तब आरोपी पति ने अपनी पत्नि को थप्पड़ मार कर कमरा से बाहर आ गया। कुछ देर बाद वापस अपने कमरा आ गया, तब मृतिका क्यों वापस आये हो कहकर गाली देने लगी तथा कमरा का विस्तर पर लेट गयी तय आरोपी गुस्से से आग बबूला होकर अपने दाहिने हाथ से मृतिका के गला तथा मुंह को पूरे बल से कुछ देर तक दबा कर रखता है जिससे ममता तड़पते हुए दम तोड देती है। इसके बाद आरोपी में मृतिका ममता के शव को फर्श पर पीठ के बल रख देता तथा उसका दाहिने हाथ व पीट का दाहिने हिस्सा को कूलर के स्टैण्ड के सटा देता था,जिसके बाद कूलर को चालू कर देता है,जिसके बाद कमरे में बाल्टी और पोछा लगाने वाला सामान रखकर ऐसी बनावटी स्थिती निर्मित करता है की उसकी पत्नी कूलर के करेंट की चपेट में आकर मृत्यु हुई हो। अपने परिजनों तथा मर्ग इंटीमेशन में बताया था। उक्त संपूर्ण घटना का आरोपी द्वारा मेमोरेण्डम बाद घटना का काईम सीन रिक्रिएशन कर दिखाया गया है इस प्रकार आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाते हुए अपराय कारित करने पर आरोपी के विरूद्ध गारा 238 बीएनएस जोड़ी गई है। आरोपी का कृत्य अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।