Chhattisgarh

बड़ी लापरवाही – निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का भारी भरकम साइड ब्लॉक गिरा ट्रेलर के केबिन पर.

सतपाल सिंह


बड़ी लापरवाही – निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का भारी भरकम साइड ब्लॉक गिरा ट्रेलर के केबिन पर..

सर्वसुविधा युक्त आवास

कोरबा चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का एक भारी भरकम स्लैब ट्रेलर के केबिन के ऊपर गिर गया। जिससे ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक भी बाल बाल बचा। स्थानीय मीडिया के अनुसार कोरबा चांपा मार्ग 149 बी के निर्माण कार्य का ठेका डायमंड कंपनी को मिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी में बरपाली के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का साइड ब्लॉक एक ट्रेलर के केबिन ऊपर अचानक गिर गया जिससे ट्रेलर का केबिन पूरी तरह तहस नहस हो गया। सबसे ज्यादा क्षति हेल्पर साइड को हुआ ,गनीमत यह रहा कि ट्रेलर में हेल्फर नहीं था अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं वाहन का ड्राइवर बाल बाल बच गया। आपको बता दें जहाँ पर ब्रिज का साइड ब्लॉक ट्रेलर के ऊपर गिरा वह कोरबा चाम्पा मुख्य मार्ग ही है जिसमे 24 घण्टे छोटी बड़ी गाड़ियाँ चलती हैं। अगर यह साइड ब्लॉक अन्य हल्के वाहनों पर गिर जाता तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। निश्चित रूप से ठेका कंपनी द्वारा यह बड़ी लापरवाही है।

सिरफिरा आशिक पहुंचा थाने, प्रेमिका से मिलने थाने में लगाई गुहार

Related Articles

Back to top button