Chhattisgarh
कोरबा – छोट भाई ने सगे बड़े भाई की हत्या कर परिवार वालों की मदद से शव को दफनाया, पुलिस मौके पर
सतपाल सिंह..
छोट भाई ने सगे बड़े भाई की हत्या कर परिवार वालों की मदद से शव को दफनाया, पुलिस मौके पर..
कोरबा – दो दिन पहले दो सगे भाइयों ने एक साथ बैठ कर जमकर शराब पिया, इस दौरान दोनों भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट उतार दिया। मामले दबाने के लिए आरोपी ने शव को चोरी चुपके गांव के पास गड्ढे में किया दफन कर दिया। इधर ग्रामीणों की कुछ अनहोनी होने की जानकारी मिली जहां पुलिस को सूचना दिया गया। छोटे भाई व पिता को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ। पूरा मामला बांगो थाना के ग्राम पंचायत कोनकोना का मामला। परिवार वालो ने बिना पुलिस व सरपंच को सुचना दिए शव का कफन दफन कर दिया था। इस घटना के बाद गांव में पहली सनसनी।