छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह 1 जुलाई को बाराद्वार मे हुआ संम्पन्न
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

छत्तीसगढ़ी झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग पलाड़ी कला के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह 1 जुलाई को बाराद्वार नगर के अंबेडकर भवन में संपन्न हुआ
कार्यक्रम का अध्यक्षता छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री रोशन लाल बरेठ ने किया
अति विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जांजगीर लोक सभा
अति विशिष्ट अतिथि नारायण कुर्रे जी अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार श्री जितेश शर्मा जी उपाध्यक्ष ठाकुर गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष श्री सहसराम कर्ष पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री मणि शंकरकर्ष पूर्व संभागीय महासचिव श्री दीपक कुमार बरेठ जीपूर्व संभागीय महासचिव श्री बालक राम बरेठ पूर्व संभागीय सचिव श्री धनसिंह कर्ष पूर्व संभागीय महासचिव श्री जनाराम जी कर्ष पूर्व संभागीय प्रवक्ता सभी समाज जनों ने मां सरस्वती की एवं कुलदेवी नेता धोबनी दाई, संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का संचालन संभागीय महासचिव श्री गोपीचंद बरेठ जी पूर्व संभागीय महासचिव श्रीधन सिंह कर्ष जी ने किया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संभागीय महासचिव श्री गोपीचंद बरेठ जी ने सभी संभागीय अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष एवं उनके टीमों के द्वारा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी का गुलदस्ता श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया मंच पर बिराजमान सभी जनप्रतिनिधियों अध्यक्षों को समाज के द्वारा फूल माला श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समाज के वरिष्ठ जन्म व पूर्व पदाधिकारी को फूल माला श्रीफल स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए स्वजातीय परिक्षेत्र अध्यक्षों को भी स्मृति चिन्ह श्रीफल देकर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम संभागीय अध्यक्ष ने सभी समाज जनों को एकत्रित रहकर समाज को गति प्रदान करने एवं एकजुटता के साथ रहने की बात कही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्वजातिय गढ़ पूर्व पदाधिकारी संत गाडगे युवा सेना इन सभी का आभार व्यक्त किया
इसी तरह पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री सहस राम कर्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा यह संभाग 27 परिक्षेत्र एवं 13 जिलों से सृजित है जो धोबी समाज एक बहुत बड़ा समाज है मेहनत कस होते हैं एवं सभी स्वजातीय बेटा बेटियों को हमेशा उन्नति कर समाज का नाम रोशन करने की बात कही पूर्व संभागीय प्रवक्ता श्री जना राम कर्ष जी ने भी अपना उद्बोधन दिया सभी उपस्थित समाज जनों का अभिवादन करते हुए कहा कि समाज को हमें एक जुट के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और समाज एक गंगा की तरह है हमें किसी प्रकार की द्वेष भाव से कार्य करने नहीं चाहिए हमें एक दूसरे की सहयोग करने की जरूरत है एवं समाज के नीति नियम व मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है
इसी तरह से अति विशिष्ट तिथि के रूप में विराजमान सांसद महोदय श्री मति कमलेश जांगड़े जी अपने उद्बोधन में उन्होंने बेटा बेटियों को हमेशा प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर हो और हमेशा अच्छे अंक से पास हो और अपने समाज के साथ-साथ माता-पिता का नाम रोशन हो और एक अच्छे पद पर सुशोभित हो और हमेशा आगे और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है समाज के संत शिरोमणि गाडगे बाबा का भी जिक्र किया जो भारत में आज स्वच्छता के जनक हैं और उनके बताएं मार्ग पर चलने की मार्गदर्शन दिए
इसी तरह से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण कुर्रे जी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभावान बेटा बेटियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना के और आने वाले समय में आज का जो अपार भीड़ को देखते हुए एक और इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही एवं संत गाडगे बाबा जी का मूर्ति स्थापना हेतु जगह का निर्धारण कर गार्डेनिकरण करने की बात कही संत शिरोमणि गाडगे के बाबा की अमूल्य वचनों का जिक्र किया उन्होंने कहा एक कपड़ा पहनो पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ और एक रोटी खाओ पर बेटा बेटियों को जरूर पढ़ाओ इन बातों पर उन्होंने जोर दिया
नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री जितेश शर्मा जी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम का सहराना किया और सभी प्रतिभावान बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं की बधाई दी
आगे की उद्बोधन देने के लिए ठाकुर गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष ने अपने उद्बोधन देते हुए धोबी समाज हमेशा हमारे साथ रहे हैं और रहते आ रहे हैं हम एक परिवार की तरह है जिसके लिए माननीय श्री डॉ चरणदास महंत जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 10 से 12 धोबी समाज के लिए 10-10 लाख का भवन स्वीकृत किए हैं और जहां पर धोबी समाज बहुत तय में निवास रत हैं उनके गांव में 20 लाख का सुकृति प्रदान करने की बात कही
इस सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के 160प्रतिभावान बेटा बेटियों को सम्मानित किया गया जिसमें मोमेंटो मेडल प्रमाण पत्र एवं सहयोग राशि से सम्मानित किया जिसमें 75 बेटियां हैं इसी तरह से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल में स्वजातीय बेटा बेटियों को सम्मानित किया गया कवि सोनू बरेट रायगढ़ को सम्मानित किया गायक में जैनंद ,सत्तू बरेट दु लेश्वर बरेट एवं अन्य गायन वादकों का सम्मान किया गया इस तरह स्वजातीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया जिसमें 13 सरपंच 9पार्षद 3जनपद सदस्यों को श्रीफल साल में मोमेंटो से सम्मानित किया गया
यह आयोजन छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति संभाग बिलासपुर पलाडी कल परिक्षेत्र के तत्व धान में आयोजित हुआ जिसमें पलाड़ी कला परिक्षेत्र के पंच गण पदाधिकारी एवं स्वजातीय ग्राम वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया