छत्तीसगढ़ सरकार ने आर. कृष्णा दास को CM साय के लिए सलाहकार पद पर नियुक्त किया
राज्य शासन ने जारी किया नियुक्ति आदेश, आर. कृष्णा दास होंगे मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन में सलाहकार

-
आर. कृष्णा दास बने CM साय के सलाहकार
-
रायपुर से कृष्णा दास को मिली नियुक्ति
-
CM साय ने जारी किया नियुक्ति आदेश
रायपुर : आर कृष्णा दास CM साय के सलाहकार बनाए गए है। नियुक्ति आदेश में लिखा है कि राज्य शासन एतद्वारा श्री आर. कृष्णा दास पिता स्व. श्री के.राम दास, एच.आइ.जी. डीलक्स 37, सेक्टर 8, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सड्डू, रायपुर, छत्तीसगढ़ को माननीय मुख्यमंत्रीजी का सलाहकार नियुक्त करता है।
*डोंड़की में आयोजित सतनाम महामहोत्सव में पंथी नृत्य की मची धूम*
सलाहकार के रूप में दास मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य विषयों पर परामर्श देंगे। सलाहकार के रूप में दास को रूपये 1.50 लाख (रूपये एक लाख पचास हजार) प्रतिमाह प्राप्त होगा तथा अन्य सुविधाएं राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष प्राप्त होगीं।
कोरबा – डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गार्डन में जा घुसी,बाल बाल बचे राहगीर








