छत्तीसगढ़ की लड़की को हैदराबाद में बंधक बनाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
बालोद : नाबालिग लड़की को पुलिस ने हैदराबाद से रेस्क्यू किया है। पीड़िता की मां के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर मोबाईल नंबरों का सायबर सेल द्वारा लगातार तकनीकी जांच करते रहे। इस दौरान अथक प्रयास से अल्प लोकेशन हैदराबाद का पता चला।
फिर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार कुरें के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत बालिका को हैदराबाद से आरोपी प्रेमसागर चंद्राकर पिता सरोज चंद्राकर, उम्र 21 वर्ष, साकिन कचांदूर, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0) के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब करके थाना सनौद लाया गया। महिला अधिकारी एवं थाना प्रभारी सनीद द्वारा विधिवत् विवेचना कर आरोपी प्रेमसागर चंद्राकर पिता सरोज चंद्राकर, उम्र 21 वर्ष साकिन कचांदूर, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (४० ग०) को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी :- प्रेमसागर चंद्राकर पिता सरोज चंद्राकर उम्र 21 वर्ष, साकिन कचांदूर थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ० ग०)