छत्तीसगढ़: डिप्टी CM विजय शर्मा का नक्सलियों को ऑफर, कहा- ‘जनता का समर्थन लेकर सत्ता संभालो’

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma offers Naxalites: सुरक्षाबलों के लगातार दबाव के बाद नक्सली बैकफूट पर हैं. बस्तर संभाग के नारायणपुर में अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के 2 सदस्य मारे गए हैं. सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को बड़ा ऑफर दिया है. विजय शर्मा ने नक्सलियों को सरकार बनाकर सत्ता चलाने का ऑफर दिया है.
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल यहां बन कर तैयार, लाखों वर्गफुट में सजा माता का अद्भुत रूप
‘बन्दूक के दम पर सत्ता पाना संभव नहीं…’ नक्सलियों को डिप्टी सीएम का ये ऑफर
एनडीटीवी से बातचीत में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ‘मैं एक बार फिर से दोहरा रहा हूं कि नक्सली हथियार डालकर मुख्य धारा में जुड़ें. राज्य सरकार सबसे बेहतर सरेंडर पॉलिसी लाई है, उसका लाभ लें. अगर सरकार चलाने की इच्छा है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से राजनीती में आएं. जनता का समर्थन लेकर सरकार बनायें और फिर सत्ता पर काबिज हों. बन्दूक के दम पर सत्ता पाने की सोचना भी हमारे देश में संभव नहीं है.’
9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या: परिजनों ने प्रिंसिपल और शिक्षक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
‘नक्सल के दो सीसी सदस्यों को न्यूट्रलाइज सुरक्षाबलों बड़ी सफलता है’- डिप्टी सीएम
नारायणपुर में नक्सल के केंद्रीय समिति के 2 सदस्यों को न्यूट्रलाइज करने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है. लगातार मिल रही सफलताओं के बीच सुरक्षाबलों ने वरिष्ठ नक्सली कैडरों को मार गिराया है. उनके वरिष्ठ नेतृत्व का खात्मा हो रहा है और उनका संगठन कमजोर पड़ रहा. 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा. DRG को एक बार फिर बड़ी सफलता हुई है.





