CG Budget 2024: वित्त मंत्री OP चौधरी ने दिखाया 2024 का भविष्य ऐलान हुआ 1.47 लाख करोड़ का बजट, CM के द्वारा जाने इन दरों में होगी वृद्धि
CG Budget 2024: वित्त मंत्री OP चौधरी ने दिखाया 2024 का भविष्य ऐलान हुआ 1.47 लाख करोड़ का बजट, CM के द्वारा जाने इन दरों में होगी वृद्धि। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट (Budget 2024) शुक्रवार सदन में पेश किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना बजट पेश किया।
साय सरकार का यह पहला बजट 1.47 लाख करोड़ का बजट है। इस बजट में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की झलक देखी गई। कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है और न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 1.25 लाख करोड़ का बजट पेश किया था।
Former CM Bhupesh Baghel said – This budget is like imaginary pulao
छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि एक कहावत है, “करे कोई भरे कोई”। यह कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है। चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी।
CG Budget 2024: वित्त मंत्री OP चौधरी ने दिखाया 2024 का भविष्य ऐलान हुआ 1.47 लाख करोड़ का बजट, CM के द्वारा जाने इन दरों में होगी वृद्धि
अब मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है. बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है। इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए। उन्होंने बजट का आकार तो बढ़ा लिया है और राजस्व आधिक्य की बात कर रहे हैं। ये ख्याली पुलाव की तरह ही दिखता है।
Finance Minister targeted Bhupesh
CG Budget Satra वित्तमंत्री ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री टेक्नोलाजी से नफरत करते हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब मैंने बजट भाषण के लिए टैब निकाला तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। वे इसलिए नफरत करते हैं कि जब टेक्नोलाजी का प्रयोग होता है तो जेब में भ्रष्टाचार के पैसे आने बंद हो जाते हैं।
If the system is correct then it comes to the government treasury: Chaudhary
बजट पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजस्व बढ़ाने के सवाल पर ओपी चौधरी ने कहा कि हम टेक्नोलाजी इंटरवेंशन के माध्यम से गवर्नेंस को इम्प्रुव करेंगे और टैक्स बढ़ाएंगे। यदि सिस्टम सही होता है तो सरकारी खजाने में ज्यादा पैसा आता है और भ्रष्टाचारियों के जेब में कम पैसा जाता है।
This budget is the foundation stone of Chhattisgarh’s progress: Deputy Chief Minister Vijay Sharma
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह चमत्कारिक बजट है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बिना कोई कर में वृद्धि किए बजट का आकार बढ़ा दिया है। यह चमत्कार से कम नहीं है। यह बजट एक साल के पैसे का लेखा-जोखा नहीं है। ये भविष्य की उन्नति की आधारशिला है। मैं वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।
CM Sai is addressing the press conference
CG Budget Satra सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार का यह बजट है। यह बजट केवल एक साल का बजट नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की दिशा और दशा तय करने वाला है। यह मौजूदा करो में बिना वृद्धि किए राजस्व बढ़ाने वाला बजट है। यह हमारी सरकार का विजन डाक्यूमेंट भी है। छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह चार क्षेत्रों में फोकस है। इसे हमने GYAN नाम दिया है।