
Chhattisgarh : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता हो जाए तैयार, छत्तीसगढ़ में पुनः बनेगी कांग्रेस की सरकार – विजय जांगिड़
लोरमी विधानसभा में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस के विस्तारित बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ और जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा शामिल हुए
लोरमी – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ और मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी सीमा वर्मा का शनिवार को लोरमी विधानसभा आगमन हुआ। इस दौरान वे कृषि उपज मंडी प्रांगण सारधा में आयोजित लोरमी विधानसभा स्तरीय विस्तारित बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ हुआ।
प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गयी राहत देश के लोकतंत्र की जीत है। राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे है। राहुल गांधी देश के आम आदमी की मजबूत आवाज है। उन्होंने लोकतंत्र में सवाल पूछने के जज्बे को जिंदा रखा है। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत अकेले राहुल गांधी को राहत नहीं है यह भारत के प्रजातंत्र और देश की संसदीय प्रणाली को मिली राहत है।
श्री जांगिड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने और पूरी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने का काम हम सभी को मिलकर करना है। आगामी विधानसभा के चुनाव में पूरी ताकत और एकजुटता के साथ कार्य कर छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीटों पर विजय हासिल कर पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाना है और साथ ही लोरमी विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से बनाना है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ जोन सेक्टर स्तर पर गठित कमेटियों की समीक्षा तथा छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचा कर जन-जन को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुटता के साथ मेहनत कर संगठन को मजबूत करना है।
विस्तारित बैठक को जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर मायारानी सिंह, मंडी उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, खुशबू वैष्णव, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाटले, पुरुषोत्तम मार्को, लखन कश्यप शोभा कश्यप जवाहर साहू विद्यानंद चंद्राकर, रामशरण खांडे,दुखवा निर्मलकर, धनुश सेन, सहित अन्य ने संबोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता नितेश पाठक ने किया।
बैठक में सुखनंदन घूमसरे, फूलचंद घृतलहरे भोला भार्गव, पंचराम डहरिया, जाकिर हुसैन रामप्रकाश यादव, देवेंद्र पात्रे, खेम बघेल, रेशम घृतलहरे, तोरण खांडे, मेन कुमार भार्गव, राहुल सिंह, राजेश छेदइया, संजय यादव, सोम वर्मा, कमलेश जोशी, सोहन वर्मा, निहोरा कश्यप, देवी जायसवाल, नागेश गुप्ता, आकाश वैष्णव, त्रिलोक कोसले, सगिरा खान, हेमिन मंगेशकर, स्मृति घृतलहरे, मोनू यादव, रवि गिरी भावेश शर्मा, दिलीप साहू, रोशन साकत, रामकृपाल साकत, रायसिंह, शिवम यादव, गोलू यादव, मिनशू मसीह, राजेश जायसवाल, धर्मेंद्र घृतलहरे सुनील बंजारा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।