छात्रा को एग्जाम में पास करने के लिए शिक्षक ने की गंदी डिमांड,वायरल वीडियो देख भड़के लोग,जानें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शिक्षक ने छात्रा से अश्लील डिमांड कर दी। शिक्षक उससे सेक्स करने और किस देने का दबाव बनाता दिख रहा है। छात्रा ने भी बहादुरी और विवेक का परिचय देते हुए शिक्षक की इस डिमांड का वीडियो बना लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरा मामला नगर के प्रतिष्ठित टीडी कॉलेज का है। अब कॉलेज प्रशासन ने विभागीय जांच शुरु कर दी है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से नगर का टीडी कॉलेज संबद्ध है। कॉलेज के ही एक प्रफेसर ने अपनी छात्रा को बीएड और टीईटी पास कराने के लिए खुलेआम शारीरिक संबंध बनाने की ख्वाहिश जाहिर की है। बड़ी ही चालाकी से शिक्षक उस छात्रा को अपने जाल में फंसने की कोशिश करता है। उससे अश्लील बातें करता है और इसके बदले उज्ज्वल भविष्य के सपने दिखाता है। दरअसल शिक्षक ने ऐसा शर्मनाक कारनामा पहली बार नहीं किया था। इस बात का अंदेशा छात्रा को पहले से ही था इसलिए जब छात्रा को शिक्षक ने अपने केबिन में बुलाया तो छात्रा मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू करके भीतर गई।
इसके बाद जो कुछ शिक्षक ने कहा वो सब रेकॉर्ड हो गया। इस वीडियो में टीडी कॉलेज के एक विभाग का हेड वीडियो बनाने वाली छात्रा से सेक्स करने का ऑफर दे रहा है। छात्रा को ये भी बता रहा है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि छात्रा लगातार शिक्षक की अनुचित डिमांड को नकार रही है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो बनाने वाली छात्रा ने सामने आकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। कुछ दिन पुराने इस वायरल वीडियो की पूरे जनपद में चर्चा है।