ChhattisgarhKorbaSECL

एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और पुलिस की पहल,जाम से मिलेगी राहत

KB Automobile kusmunda korba

एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और पुलिस की पहल,जाम से मिलेगी राहत

कोरबा कुसमुंडा फोर लेन सड़क लगभग – लगभग बन जाने के बावजूद भी लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन इमली छापर चौक के पास बाई ओर एवम दाईं ओर से आवाजाही कर रहे हैं। जिस वजह से इमली छापर चौक में लगातार जाम लग रहा है। ऐसे में कोरबा की ओर जाने वाले कोयला लोड भारी वाहन एवं हल्के वाहन लगातार यहां जाम में फंस रहे हैं। आमजनों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस के संयुक्त प्रयास से बीते गुरुवार की शाम मुख्य मार्ग पर कंक्रीट की बेरिकेटिंग की गई।

Inn 24 news.in
Inn 24 news.in
Inn 24 news.in

यह बेरिकेटिंग निर्माणधीन ओवर ब्रिज के ढलान के पास फोर लेन सड़क के दाई ओर दो स्थानों पर कंक्रीट बेरियर लगाकर की गई। जिससे अब कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन अपनी साइड को छोड़ दूसरे साइड नहीं जा पाएंगे। इसके अलावा कोई भारी वाहन इमली छापर चौक पर गलत साइड से एंट्री करते पाया जाता है तो कुसमुंडा पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जावेगी वहीं एसईसीएल रोड सेल विभाग द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जावेगा। आपको बता दें इमली छापर चौक पर भारी वाहनों की मनमानी की वजह से लगातार जाम लगता है फिलहाल इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Inn 24 news.in

Related Articles