ChhattisgarhKorbaSECL

कोरबा ट्रक मालिक संघ ने कलेक्टर को लिखा पत्र,25 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि की मांग, अन्यथा 27 जुलाई से करेंगे अनिश्चितकाल हड़ताल

सतपाल सिंह

कोरबा ट्रक मालिक संघ ने कलेक्टर को लिखा पत्र,25 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि की मांग, अन्यथा 27 जुलाई से करेंगे अनिश्चितकाल हड़ताल..

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – एसईसीएल खदानों से स्थानीय उद्योगों तक कोयला परिवहन में भाड़ा दर की समस्या के संबंध में कोरबा ट्रक मालिक संघ ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि हमारे समिति में लगभग 3000 से 4000 ट्रक मालिक पंजीकृत हैं और हम कोरबा जिले में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 से 12,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं, जैसे कि पार्ट्स दुकानदार, मैकेनिक, पेट्रोल पंप, ड्राइवर, वर्कशॉप, टायर शॉप आदि। दुख की बात है कि वर्ष 2023 से लगातार स्थानीय उद्योगों द्वारा कोयला परिवहन के लिए भाड़ा दरों में कटौती की जा रही है, जबकि दूसरी ओर वाहन संचालन से संबंधित सामान जैसे कि पार्ट्स, टायर, डीज़ल (एचएसडी) आदि की कीमतों में 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इस स्थिति में हम ट्रक संचालन में भारी आर्थिक घाटा झेल रहे हैं।

यह सर्वविदित है कि जब कोई उद्योग किसी क्षेत्र में स्थापित होता है, तो उसका कर्तव्य होता है कि यह स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को प्राथमिकता दे। परंतु कोरबा जिले में यह जिम्मेदारी पूरी तरह नजरअंदाज की जा रही है। हमने कई बार उद्योगों से भाड़ा दरों में वृद्धि हेतु वार्ता करने का प्रयास किया, परंतु कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला।अब हमारे पास घाटे में वाहन संचालन करने की कोई संभावना नहीं बची है। अतः हमने यह निर्णय लिया है कि दिनांक 27/07/2025 से हम सम्पूर्ण परिवहन कार्य को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोक देंगे, जब तक कि वर्तमान भाड़ा दर में कम से कम 25 प्रतिशत की वृद्धि नहीं की जाती।

आज से 27 जुलाई तक हम खुले संवाद के लिए तैयार हैं। यदि इस बीच समाधान हो जाता है, तो यह सभी के लिए हितकारी होगा। अन्यथा, हड़ताल ही हमारा अंतिम विकल्प होगा।हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि हड़ताल के दौरान यदि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेद्वारी हमारी नहीं होगी।

अतः कृपया इस विषय में शीघ्र हस्तक्षेप करें ताकि इस समस्या का समय रहते समाधान हो सके। ट्रक ट्रेलर मालिक संघ कोरबा