AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaTaza Khabar

एसपी से कार्यवाही की मांग,हादसे के बाद आगजनी और मारपीट करने वालों के खिलाफ ट्रक मालिक संघ ने सौंपा ज्ञापन

सतपाल सिंह

एसपी से कार्यवाही की मांग,हादसे के बाद आगजनी और मारपीट करने वालों के खिलाफ ट्रक मालिक संघ ने सौंपा ज्ञापन

कुसमुंडा में 108 कुंडीय महायज्ञ का विशाल कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ, प्रदेश भर से पहुंचा गायत्री परिवार..

कोरबा – बीते दिनांक 01.01. 2025 की देर शाम दर्री राताखार नहर मार्ग पर हुए हादसे के बाद कुछ उपद्रवीयों द्वारा दो ट्रक में आगजनी एवं अन्य ट्रको में तोड़ फोड़ करने के साथ साथ कुछ लोगो के साथ मार-पीट भी की गई जिसके खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच आकर ट्रक मालिक संघ ने लिखित में शिकायत की है।

ट्रक मालिक संघ का कहना है कि 01.01.2025 को शाम 07:00 बजे के लगभग ट्रान्सपोर्ट नगर से गेवरा घाट होकर जाने वाली नहर मार्ग पर कुछ उपद्रवी आसामाजिक तत्वो द्वारा दो ट्रक में आगजनी किया गया एवं कुछ ट्रको में तोड़-फोड़ कर कुछ लोगो के साथ मार-पीट की घटना को अंजाम दिया गया है, जो की बहुत निंदनीय है। हमे जैसे जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार एक नबालिक युवक के द्वारा तीन सवारी एक्टीवा स्कुटर पर कही जा रहे थे, उसी दरमियान नहर मार्ग पर किसी वाहन से टक्कर होने के कारण नाबालिक स्कूटी सवार की घटना स्थल पर भी मृत्यु हो गई, बाकी दो घायल हुए। जिसके बाद उपद्रवी तत्वों के द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम दिये गया है, जो की इस प्रकार की कोरबा जिले की यह पहली घटना है, जो बहुत ही चिन्तनिय है, वैसी घटना दुबरा जिले में ना हो इसलिए दोषियों पर उचित और कठौर कार्यवाही जरूरी है। नहर मार्ग पर घटना स्थल पर अवेध कब्जाधारियों के द्वारा रास्तों पर कब्जा कर दुकान होटल अन्य व्यवासाय का संचालन किया जा रहा है। जिससे वहां तितर-बितर कर छोटी गाड़ीया भी खड़ी कर दी जाती है, जिस कारण वहां से कोई भी वाहनों आने-जाने में बहुत दिक्क्त होता है और हमेशा जाम की स्थिति पैदा होती है, जिस कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस लिए ऐसे कब्जा धारियों पे भी उचित कार्यवाही बहुत जरूरी है, जिससे आने वाले समय में कोई दुखद घटना ना होवे।
उपरोक्त कथनों के साथ ट्रक मालिक संघ कोरबा ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है। हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा नगर निगम की मदद से आज इस मार्ग पर बेजाकब्जा हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया था।

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=XB4xslu-3kErZLaN

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *