AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeExclusiveKorba

कॉफी प्वाइंट घूमने गए युवक युवती अधमरे हालत में सड़क किनारे मिले

सतपाल सिंह

कॉफी प्वाइंट घूमने गए युवक युवती अधमरे हालत में सड़क किनारे मिले..

कोरबा – जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉपी प्वाइंट घूमने पहुंचे एक युवक युवती पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है,दोनो ही युवक युवती अधमरे हालत में सड़क किनारे देखे गए जिन्हे राहगीरों की मदद से डायल 112 ने अस्पताल पहुंचाया। एक युवक अपने साथी युवती के साथ कॉपी प्वाइंट की दिशा में घूमने गया हुआ था,इस दौरान हो- हल्ला मचा रहे असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना की गई जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे राहगीरों की मदद से डायल 112 के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। घटना बीते शनिवार की दोपहर को बताई जा रही है। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पातासाजी की जा रही है। आपको बता दें जिले के अधिकांश पर्यटन स्थल में जमकर शराबखोरी और उल्लड बाजी की जा रही है, लोग शहरी भागदौड़ से थोड़ी दूर शांति और सुकून के चंद पल बिताने हरे भरे स्थानों पर निकल आते हैं परंतु शराबखोर और असामाजिक तत्व ऐसे स्थानों पर अशांति फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

कोरबा की खदानों में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर और पैसे लेकर ठेका कमानियों में दी जा रही नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *