Chhattisgarh

आदेश की अवहेलना, छुट्टी के बावजूद भीषण गर्मी में बच्चों को जाना पड़ रहा है स्कूल

कोरबा – भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश 22 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने रविवार को आदेश जारी किया था। आदेश के बाद जिले के अधिकांश स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था, लेकिन कई स्कूल प्रबंधनों ने स्कूल का संचालन जारी रखा है।

भीषण गर्मी व लू के बाद भी जिले में स्कूल का संचालन हो रहा था। जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बना हुआ था। जिले में सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक स्कूल संचालन का आदेश दिया गया था, लेकिन घर पहुंचते तक बच्चों को दोपहर 1 से 1.30 बज रहे थे। अब स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बच्चों को भीषण गर्मी में स्कूल जाने से राहत मिल गई है। मगर दूसरी ओर कुछ स्कूल प्रबंधन बच्चों को छुट्टी देने के मूड में नहीं है। ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के बाद भी सोमवार को कई स्कूलों का संचालन हुआ। शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन करते हुए 22 अप्रैल से 15 जून तक तिथि निर्धारित की गई है। पूर्व में विद्यालयों के लिए 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। वहीं यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा। इसके बाद भी कुछ स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। छुट्टी घोषित नहीं होने के कारण बच्चों को मजबूरी में स्कूल भेजना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *