मस्ती पड़ी महंगी,शराब के नशे में चूर युवाओं की स्कार्पियो वाहन दुकान से टकराई
मस्ती पड़ी महंगी,शराब के नशे में चूर युवाओं की स्कार्पियो वाहन दुकान से टकराई…सतरेंगा से पिकनिक मना कर लौट रहे थे सभी,बाल बाल बचे ग्रामीण ….. देखें घटनास्थल की वीडियो...
कोरबा – जिले के बालको थाना अंतर्गत ग्राम अजगरबहार में बीते शुक्रवार को हुए हादसे में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान से जा टकराई,इस हादसे में जहां स्कर्पियो सवार लोगों को मामूली चोट लगी वहीं स्कार्पियो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,दुकान के सामने का हिस्सा भी टूट गया। सभी युवा कोरबा के मुड़ापार के बताए जा रहे है। ये सभी पिकनिक मनाने सतरेंगा की तरफ गए हुए थे जहां इन्होंने छक कर शराब पी और लौटते वक्त वाहन की रफ्तार तेज होने की वजह से ग्राम अजगर बाहर के पास अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे कुछ सांकेतिक बोर्ड को तोड़ते हुये एक शटर बंद दुकान से जा टकराये। जिस वक्त यह हादसा हुआ सड़क पर लोगों की आवाजाही थी गनीमत ये रही की कोई भी इस वाहन की चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामले की सूचना पर आरोपी शराब चलाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिकनिक मनाने के नाम पर हो रही शराब खोरी से ना सिर्फ लोग स्वयं का नुकसान कर रहे है बल्कि दूसरो की भी जान पर बन आने की घटनाएं सामने आ रही है।