कोरबा – जिले सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 54 के सरकारी राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 31 बोरी चावल पार कर दिया है,सरकारी राशन दुकान श्री लक्ष्मी स्वास्थ्य समूह के नाम से पंजीकृत है यहां काम करने वाली कुसुम यादव हमेशा की तरह शनिवार को सुबह 9:00 बजे दुकान पहुंची तब उसने देखा कि दुकान के दरवाजे पर लगा ताला गायब है जबकि सेंटर लॉक भी खुला हुआ था अंदर जाने पर उसने देखा कि दुकान में रखें 31 बोरी चावल गायब है, कुसुम यादव ने बताया उसने गुरुवार को शाम 7:00 बजे तक हितग्राहियों को चावल वितरण किया है, फिर दुकान बंद कर घर चली गई थी शुक्रवार को मीटिंग होने की वजह से दुकान बंद थी शनिवार को जब सुबह 9 बजे दुकान आई तो घटना के बारे में पता चला।
चोरी की घटना सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई पुलिस को सूचना दी गई सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच जुटी गई. और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के लाभ मामला दर्ज कर लिया है।सरकारी राशन दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन वह खराब है चोरी की घटना का फोटो सीसीटीवी कैमरे में जिसमें कैप्चर नहीं हो पाया है।