Chhattisgarh

फिर खून से लाल हुई कनवेरी सर्वमंगला मार्ग,भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों मारी ठोकर..

हमारे शोरूम में उपलब्ध है नई HF 100cc मात्र- 55538₹ शो रूम के रेट मे आपका अपना के बी ऑटोमोबाइल्स कुसमुंडा मे तो जल्द ही संपर्क करें यह ऑफर स्टॉक रहने तक 📲 8871940000, 9300350940

कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कनवेरी मार्ग में आज बुधवार की रात तकरीबन १० से ११ बजे के बीच एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बाइक ( CG 12 BF 3966) सवार ग्राम खैरभावना निवासी तिजराम यादव उम्र लगभग 50 वर्ष, चमन दास उम्र 60 वर्ष को अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मार दी, दोनो के सिर में गंभीर चोट आई है, घटना के बाद पूरी सड़क उनके खून से लाल हो गई, आसपास के ग्रामीणों ने जैसे तैसे दोनों को अस्पताल भिजवाया है,जहां उनकी स्थित नाजुक बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने यहां आए दिन हो रहे घटनाओं को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन पर टिकरा फोड़ा है, उनका आरोप है की नहर के दूसरी छोर से ग्रामीणों के आवगमन के लिए एक सड़क की मांग की जा रही है,जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,भारी वाहनों के बीच ग्रामीण गुजरने मजबूर है,जिससे आए दिन हादसे हो रहे है जिसमें ग्रामीणों की जान जा रही है।

देखें वीडियो …आज दोपहर भी हुए हादसे की खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *