सरपंच हुआ हादसे का शिकार,तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी को मारी ठोकर
ओमकार यादव
कोरबा – जिले की सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आज शुक्रवार की दोपहर लगभग १२ बजे स्कूटी सवार ग्राम खेरभवाना सरपंच शिव चरण को अज्ञात पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया।इस घटना में सरपंच शिवचरण को गंभीर चोट लगी है,स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दे आज का यह हादसा भी हर बार की तरह ग्राम सोनपुरी नहर पुल के पास हुआ है। इस स्थान को चिन्हांकित कर एसईसीएल द्वारा विशालकाय टायरों को लगाया गया कि वाहन यहां सीमित गति से चलें परंतु हल्के व भारी वाहनों की यहां रफ्तार कम नहीं रहती जिस वजह से लगातार हादसे हो रहें है। बीते बुधवार की रात हुए हादसे एक व्यक्ति की ठीक इसी स्थान पर मौत हो चुकी है। प्रशासन पुलिस को इस मार्ग पर लगातार हो रहें हादसों को रोकने के लिए स्पीड वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए।