ChhattisgarhKorba

सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने चौक में खड़े बेतरतीब वाहनों की ली खबर,चालानी कार्यवाही कर दी समझाइश 

ओमकार यादव

हीरो दुपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता

सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने चौक में खड़े बेतरतीब वाहनों की ली खबर,चालानी कार्यवाही कर दी समझाइश

A little step school for kids

कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौक में खड़े भारी वाहनों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लघंन किया जा रहा था,ऐसे में सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने इन वाहनों का चालान काटते हुए उन्हें चौक अथवा आसपास सड़क पर वाहन नही खड़ा करने समझाइश दी। साथ साथ उन्होंने बताया कि सभी ट्रांसपोर्टरो को भी कॉल के माध्यम से बता दिया गया है,की चौक चौराहों पर अपनी वाहन खड़ी ना करें अन्यथा इसी तरह की कार्यवाही की जावेगी।