कोरबा में ट्रेन के सामने पटरियों में दौड़ते हुए युवक का वीडियो हो रहा वायरल,कार्यवाही की मांग
सतपाल सिंह


कोरबा में ट्रेन के सामने पटरियों में दौड़ते हुए युवक का वीडियो हो रहा वायरल,कार्यवाही की मांग..

कोरबा – बतौर हीरो आमिर खान फिल्म गुलाम में एक शर्त लगाकर सामने से आ रही ट्रेन की ओर पटरियों पर दौड़ते हुए स्टंट करता है,ये सीन आपने जरूर देखा होगा। कुछ इसी तरह का जानलेवा स्टंट कोरबा में भी सामने आया है, जहां एक युवक चलती ट्रेन के सामने दौड़ते हुए स्टंटबाजी कर रहा है। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो को सुनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है। जिसमें एक युवक चलती मालगाड़ी के सामने की तरफ दौड़ते हुए दिख रहा है। फिर मालगाड़ी के बिलकुल करीब आते ही वह ट्रैक से बाहर निकल जाता है। मौके से गुजर रहे लोगों ने इस नजारे को देखा तो उनके होश उड़ गए। लोगों का कहना है कि ऐसी हरकतसे युवक की जान भी जा सकती थी। रेलवे को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लोग बताते हैं कि चलती मालगाड़ी के सामने अक्सर इस तरह की स्टंटबाजी की जाती है। कई बार तो चलती ट्रेन के सामने से दौड़ लगाते हुए पुल से नहर नहर में छलांग भी लगा देते हैं। हालांकि वायरल वीडियो को कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। लिंक पर जाकर देखें वायरल वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=R7NI1Q1xLcNYqzHj