कोरबा – जिले के पाली थाना के चैतमा चौकी क्षेत्र के ग्राम कांजीपानी के घुनघुट्टीपारा तालाब के पास आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव देखा गया, जहां पुलिस द्वारा अज्ञात महिला की जांच – पड़ताल की जा रही थी,इसी बीच पता चला कि मृतक बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शांतिनगर निवासी भोज राम ratre की पत्नी श्रीमती सकुंतला रात्रे उम्र 36 वर्ष है जो की बांकी मोंगरा के शांति नगर एसईसीएल कालोनी के कोवाटार न.100/9 में निवास करते है सोशल मीडिया पर खबर व तस्वीर के आधार पर परिजनों ने ही पहचान किया है । इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के संरपच व कोटवार को सुचना दी जहां उनके द्वारा पुलिस को सुचना दिया गया था । शुक्रवार की सुबह मोहल्ला स्थित तालाब के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी , महिला के नाक से खुन बहता पाया गया । महिला की पहचान तो हो गई महिला की उम्र 36 वर्ष है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की सही जानकारी हो पाएगी वहीं इस घटना से शांतिनगर कालोनी में भी शोक की लहर व्याप्त है । महिला की शव देखकर मामला संदिग्ध लग रहे हैं ।
Related Articles
कोरबा – जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने चौक चौराहों में लगाए गए 336 सीसीटीवी कैमरे, चीता स्क्वॉड द्वारा होगी पेट्रोलिंग
September 16, 2024
घुड़देवा दफाई में डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पे शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल
September 16, 2024
एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर कर रहे थे लूटपाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार
September 16, 2024
कोरबा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म में मिला युवक का शव, शरीर पर हाई टेंशन तार में झुलसने के निशान
September 16, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
- गणेश विसर्जन के साथ आमादहरा में हुआ गणेशोत्सव का समापन…September 18, 2024