मुमकिन से नामुमकिन जगहों पर पहुंचकर डायल 112 दे रही है सेवा,बीहड़ क्षेत्र में जाकर पेड़ से गिरे बच्चे को बचाया..
सतपाल सिंह

मुमकिन से नामुमकिन जगहों पर पहुंचकर डायल 112 दे रही है सेवा,बीहड़ क्षेत्र में जाकर पेड़ से गिरे बच्चे को बचाया..

कोरबा- क्षेत्र के लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम सराईबहर में एक 13 वर्ष का बालक आम खाने के लिए आम के पेड़ में चढ़ा हुआ था जिसका अचानक पैर फिसलने से पेड़ से गिर गया और वहीं पर बेहोश हो गया जिसको एक व्यक्ति के द्वारा देखा गया और इसकी सूचना डायल 112 रायपुर कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया जो नजदीकी डायल 112 बालकों कोबरा 1 को केस प्राप्त हुआ जो तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होकर नदी पार करके कच्ची सड़क होते हुए आरक्षक 151 हिमाऻचल सिंह कंवर चालक खुशवंत राठिया घटना स्थल पहुंचे जहां मूर्छित अवस्था में पड़े हुए बच्चों को इलाज के लिए डायल 112 में बैठकर तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां बच्चे का परामर्श चल रहा है उनके परिजनों के द्वारा बताया गया कि अगर देरी होता तो बच्चे का जान बचाना मुश्किल था।