कोरबा – सायकल से गिरे बच्चे का हुआ एक्सरे, गले में मिला सिक्का, समय पर इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत.
सतपाल सिंह
कोरबा – सायकल से गिरे बच्चे का हुआ एक्सरे, गले में मिला सिक्का, समय पर इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत..
कोरबा – घर के आंगन में साइकिल चलाते समय कक्षा दूसरी का छात्र गिरकर घायल हो गया। उसे परिजन ईलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले आए। जहां एक्सरे कराने पर कंधे में चोंट लगने की बात तो सामने आई ही छात्र के सीने में सिक्का फंसे होने की जानकारी भी मिली। जब तक डाक्टर सिक्के को निकालते देर हो चुकी थी। छात्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह पूरा मामला शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात मेडिकल कालेज अस्पताल में सामने आया। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में मदन सारथी निवास करता है। उसका 8 वर्षीय पुत्र शिवम सारथी स्थानीय विद्यालय में कक्षा दूसरी का छात्र था। वह 28 अक्टूबर की दोपहर घर के आंगन में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर साइकिल सहित जमीन पर जा गिरा। घटना में शिवम को चोंटे आई। घटना के तीन दिन बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन रात करीब11.30 बजे शिवम को लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने एक्सरे कराने की सलाह दी। जब एक्सरे कराया गया तो रिपोर्ट देख डाक्टर भी चौंक गए। दरअसल शिवम के गले व सीने के बीच सिक्के के समान आकार दिखाई दे रहा था। डाक्टरों ने सीने में सिक्का फंसे होने की आशंका जताई। वे सिक्के को निकालने का प्रयास करते, इससे पहले ही छात्र की हालत बिगड़ गई। उसने ईलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शिवम ने सिक्के को कब निगला था इसकी उन्हें भनक ही नहीं लगी। उसने पूछताछ करने पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी। बहरहाल अस्पताली मेमो के आधार पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।





