रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के पुत्र ने लगाई फांसी,कुसमुंडा पुलिस पहुंची मौके पर


रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के पुत्र ने लगाई फांसी,कुसमुंडा पुलिस पहुंची मौके पर…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कला मंदिर कॉलोनी के बाजू में निजी मकान में रहने वाले एसईसीएल कुसमुंडा से रिटायर्ड कमी देवदत्त शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप शर्मा ने आज दोपहर अपने घर पर फांसी लगा ली। घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई जिसके बाद प्रधान आरक्षक नूतन डहरिया और आरक्षक नरेंद्र पाटनवार मौके पर पहुंचे, शव को फंदे ने नीचे कर पंचनामा कार्यवाही की गई। शाम होने की वजह से शव को विकास नगर मरचुरी में रख दिया गया। कल सुबह पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल किन परिस्थितियों में भानु प्रताप ने यह आत्मघाती कदम उठाया है इसके अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
कोरबा में राह चलते युवती से छेड़छाड़,कहा पब चलोगी क्या,युवती ने सिखाया सबक..देखें वायरल वीडियो वायरल