
सर्वमंगला पुल हादसे में मृत व्यक्ति की हुई पहचान,दो छोटे बच्चों के सिर से उठा साया
सतपाल सिंह

सर्वमंगला पुल हादसे में मृत व्यक्ति की हुई पहचान,दो छोटे बच्चों के सिर से उठा साया
कोरबा – बीते मंगलवार की देर रात सर्वमंगला पुल के पास हुए हादसे में एक बाइक सवार की दुखद मौत हो गई । कोतवाली पुलिस द्वारा शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया था। जिसके बाद परिजनों की पतासाजी की जा रही थी। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने को वजह से बाइक के नंबर के माध्यम से पुलिस ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया। जिसमें पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन सलीराम पिता बरातू निवासी ग्राम दमखांचा पटियापाली के नाम से है। चूंकि पटियापाली उरगा थाना क्षेत्र में आता है,ऐसे में उरगा पुलिस द्वारा पटियापाली ग्राम में संपर्क किया गया। शाम में सली राम के परिजन कोतवाली पहुंचे,जहां मृतक की शिनाख्त हुई,मृतक सली राम ही था, जो कि चांपा जांजगीर जिले के नैला में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में कोरबा के मुड़ापार अपने सुसराल लौट रहा था ।इसी दौरान सर्वमंगला पुल पार करते हुई किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है। इस दुखद घटना की जानकारी के बाद परिजनों में का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दे सर्वमंगला पुल के दोनों छोर में काफी गड्ढे है जो इसी तरह के हादसों को आमंत्रित कर रहे है। इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। कुसमुंडा क्षेत्र में बाराती वाहन हुई दुर्घटना का शिकार.. लिंक पर जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=rpBoZjgSc5j9OqHS