Korba

कोरबा पुलिस ने वृद्धजनों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां

सतपाल सिंह

कोरबा पुलिस ने वृद्धजनों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां…

कोरबा – जिले के सर्वमंगला मंदिर स्थित प्रशांत वृद्धाश्रम में पुलिस अधिकारियों वृद्धों संग दीपावली पर्व की खुशियां बांटी । इस अवसर पर दर्री नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक, कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी और सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने वृद्धजनों को उपहार दिए, उनके साथ भोजन किया और पटाखे फोड़े। जिससे बाद उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर खुशियों की मुस्कान बिखर आई।

सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि ये सभी उनके परिवार का हिस्सा है, जब भी कोई त्यौहार मनाने का समय आता है तो सबसे पहले इनके साथ ही मानते है। साथ ही यह भी प्रयास करते हैं कि उनके सुख दुख में हमेशा खड़े रहे। हमारे अधिकारियों का भी ऐसा मानना है, उनके दिशा निर्देश पर भी ये सब होता है।