कुसमुंडा मार्ग का अंधेरा और अधूरा निर्माण बन रहा लोगो के लिए काल, सड़क के समाने पड़ी मिट्टी की ढेरी में टकरा कर पलटी कार
सतपाल सिंह

कुसमुंडा मार्ग का अंधेरा और अधूरा निर्माण बन रहा लोगो के लिए काल, सड़क के समाने पड़ी मिट्टी की ढेरी में टकरा का पलटी कार

कोरबा कुसुमंडा मार्ग में फोर लेन निर्माण कार्य बीते लगभग 5 वर्षों से चल रहा है, प्रशासनिक उदासीनता की वजह से यहां कुछ स्थानों पर कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, वहीं स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही पांच किलोमीटर के इस मार्ग में पूरी तरह से अंधेरा भी पसर रहा है। दोनों ही वजहों से इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते शुक्रवार को कुसमुंडा की ओर से कोरबा जा रही मारुति फ्रॉन्क्स (CG12BP9281) वैशाली नगर मोड से आगे डंफर पुल के नीचे अधूरे सड़क पर रखी मिट्टी की ढेरी से टकरा कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार थोड़ी तेज़ थी,आगे सिंगल सड़क था, कार चालक को अपना लेन छोड़कर कर सिंगल लेन में आना था,परंतु अंधेरे की वजह से वह कुछ समझ नहीं पाया, जिससे सड़क के सामने पड़ी मिट्टी के ढेरी से जा टकराया और कार पलट गई। इस हादसे ने चालक को गंभीर चोट लगी है,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कोरब अस्पताल पहुंचाया गया है,वहीं राहगीरों की मदद से पलटी हुई कार को सीधा किया गया है। इस हादसे से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं कार चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हर बार की तरह हम अपने चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन से यह अपील करते है कि “कोरबा कुसमुंडा मार्ग फोर लेन निर्माण कार्य में हाथी निकल गया है पूछ को भी निकाल दीजिए, काम पूरा करवा दीजिए”, और अधूरे निर्माण को पूर्ण करने के साथ साथ यहां स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था करा दीजिए। सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर।








