कोरबा में सड़क के गढ्डों में भरे पानी से व्यापारियों ने किया स्नान, सड़क की बदहाली को लेकर अनोखा प्रदर्शन
सतपाल सिंह

कोरबा में सड़क के गढ्डों में भरे पानी से व्यापारियों ने किया स्नान, सड़क की बदहाली को लेकर अनोखा प्रदर्शन
कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र के लोग बीते एक दशक से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं, यहां पर फोरलेन निर्माण का कार्य हुआ भी लेकिन इमली छापर में ओवर ब्रिज कम बंद होने की वजह से लोगों को भारी समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। विकास नगर कुसमुंडा फोर लाइन में एक स्थान पर तो लगभग 100 मीटर तक जल भराव की स्थिति है इसके अलावा व्यापारियों की ओर की सड़क पूरी तरह से खत्म हो चुकी है यहां पर केवल बड़े-बड़े गड्ढे ही दिखाई पड़ते हैं इमली छापर चौक, चर्च कॉम्प्लेक्स के पास व्यापारियों की दुकानों के सामने तालाब के समान विशाल गड्डों से लोगों की आवाजाही में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इन सभी समस्याओं को लेकर आज विकासनगर इमली छापर कुसमुंडा के व्यापारियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क में जल भराव वाले स्थान पर बाल्टी मगा लेकर पहुंचे और बाकायदा सड़क में जमा पानी से नहाए और साबुन भी लगाया ।इस अनोखी प्रदर्शन में व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि बीते लगभग 2 साल से यहां पर यही स्थिति है बारिश के शुरू होते ही यहां पर लगभग 100 मीटर में पानी भर जाता है आगे सड़क खराब हो गई, टूट गई है व्यापारियों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है। कॉलोनीवासी भी जो ड्यूटी करने जा रहे है, उनकी भी आवाजाही मुश्किल हो गई है इसलिए उन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर करने ऐसा सांकेतिक प्रदर्शन किया है। लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=HSdK5bDrVAuiV-G9