Chhattisgarh

7 साल से फरार आरोपी को कुसमुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी का जिले के 4 अलग अलग थानों में भी है अपराध दर्ज

सतपाल सिंह

7 साल से फरार आरोपी को कुसमुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी का जिले के 4 अलग अलग थानों में भी है अपराध दर्ज

कोरबा – थाना कुसमुण्डा के फरार स्थाई वारंटी / निगरानी बदमाश गिरफ्तार। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा विगत 07 वर्षों से आर्म्स एक्ट व चोरी के फरार स्थाई वारंटी को बिलासपुर से गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है। कुसमुंडा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला के फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के हेतु सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ फरार वारंटियों की संघन पतासाजी कर सूचना मिला कि थाना कुसमुण्डा के निगरानी बदमाश शहजादा उर्फ राजू पिता वाज खान उम्र 27 वर्ष निवासी गेवराबस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपना नाम जावेद खान उर्फ राजू बदलकर रह रहा था जो थाना कुसमुण्डा के दो अलग अलग मामलों में आर्म्स एक्ट व चोरी के प्रकरण में स्थाई वारंट माननीय न्यायालय कटघोरा से जारी हुआ है जो विगत 07 वर्षों से फरार चल रहा था साथ ही उक्त वारंटी का थाना हरदीबाजार में 01 स्थाई वारंट, थाना दर्री में 01 स्थाई वारंट व थाना उरगा में 01 स्थाई वारंट होना पाया गया है। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाना है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, उ.नि. दादूरैया सिंह, आरक्षक 852 लेखराम धीरहे व आरक्षक 486 धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *