ChhattisgarhKorbaSECL

कुसमुंडा क्षेत्र में माय छोटा स्कूल का हुआ उद्घाटन कार्यक्रम, बतौर मुख्य अथिति लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत हुए शामिल

माय छोटा स्कूल पर बड़ी आशाएं

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कुसमुंडा क्षेत्र में माय छोटा स्कूल का हुआ उद्घाटन कार्यक्रम, बतौर मुख्य अथिति लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत हुए शामिल.. Kb

कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कुसमुंडा सामुदायिक भवन में बीते दिन छोटे बच्चों के लिए नराई बोध क्षेत्र माय छोटा स्कूल और आदर्श नगर में लिटिल स्टेप स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत, क्षेत्र के सभी गणमान्य पार्षद जनप्रतिनिधि, महिला मंडलों की अध्यक्षा,सदस्य गण,बड़ी संख्या में आम जनमानस शामिल हुए। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह और पर्यावरण जन जागरूकता के लिए छोटे पौधे वितरित किया गया।

स्कूल की डायरेक्टर सुमन अग्रवाल ने बताया की क्षेत्र के सभी नन्हे बच्चों के लिए हमने प्ले ग्रुप, एल के जी और यू के जी जैसी क्लास पूरी फेसिलिटी के साथ शुरू किए है। 15 जून से एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं।

Oplus_16908288

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि जनप्रतिनिधि एवं सम्मानियां जनों ने स्कूल के शुभारंभ पर पूरे स्कूल टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Inn 24 news.in – Ground Zero news…. Korba