Chhattisgarh

ट्रेलर का टायर उतार रहे चालक को तेज रफ्तार दूसरे ट्रेलर ने मारी ठोकर,गेवरा कुसमुंडा मार्ग की घटना..

सतपाल सिंह

ट्रेलर का टायर उतार रहे चालक को तेज रफ्तार दूसरे ट्रेलर ने मारी ठोकर,गेवरा कुसमुंडा मार्ग की घटना..

कोराबा – जिले के गेवरा कुसमुंडा मार्ग पर आज सुबह एक ट्रेलर दूसरे ट्रेलर के चालक को ठोकर मारते हुए ट्रेलर के ट्राले से जा भिड़ी,इस हादसे ने चालक को गंभीर चोट लगी है वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर के केबिन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह लगभग 6.30 बजे गेवरा हेलीपेड टीपर मार्ग पर पुराने लक्ष्मण गेट के पास ट्रेलर क्रमांक CG 12 BG 6688 का चालक पप्पू ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ी कर टायर उतार रहा था इसी दौरान कुसमुंडा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 12 AV 2225 ने लापरवाही पूर्वक वाहन ने उसे सीधी ठोकर मार दी और ट्रेलर के ट्राले से जा भिड़ा । इस हादसे में चालक पप्पू को गंभीर चोट लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया है वहीं हादसे को अंजाम देकर दूसरा चालक भागने लगा जिसे राहगीरों ने दौड़ा कर पकड़ा और कुसमुंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आपको बता दें गेवरा टीपर मार्ग अंतर्गत लक्ष्मण खदान के सामने की सड़क बेहद खराब है जिस वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं। लिंक देखें घटनास्थल की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=rxXwijxove1G_z-P