कुसमुंडा के धर्मपुर में संत समागम समारोह का हुआ आयोजन,अंतिम दिन एक हजार चौका थाल में शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल
सतपाल सिंह

कुसमुंडा के धर्मपुर में संत समागम समारोह का हुआ आयोजन,अंतिम दिन एक हजार चौका थाल में शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल

कोरबा — कुसमुंडा क्षेत्र के धर्मपुर गेवराबस्ती में आयोजित पाँच दिवसीय संत समागम समारोह में आज आस्था का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला।
हज़ारों की संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरे क्षेत्र को अध्यात्म और भक्ति के रंग में रंग दिया। समारोह में सतगुरु कबीर साहेब के मधुर भजन, चौका आरती और भक्ति कार्यक्रमों ने वातावरण को पवित्र ऊर्जा से भर दिया। विशेष रूप से तैयार एक हजार चौका थाल समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा।
कबीर आश्रम के आदर्श मिठ्ठू दास साहेब और वियोगी परमेश्वर साहेब ने अपने प्रवचनों में कबीर साहब की वाणी और जीवन दर्शन का संदेश देते हुए भक्तों को सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।उनके उपदेशों ने उपस्थित जनसमूह को सहज, सरल और सत्य जीवन अपनाने की प्रेरणा प्रदान की।
इस भव्य आयोजन में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने संतों से आशीर्वाद लिया और समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
विधायक श्री पटेल के साथ विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर, राजेश पटेल, श्रवण यादव (पार्षद), रावेंद्र पटेल, अभिलाष यादव, जनकराम पटेल, मनोज कुंडू, जितेंद्र साहू, मन्नू राठौर, राकेश पटेल (पार्षद पति), पत्रकार ओम गवेल और मनीष महंत सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संत समागम के इस आध्यात्मिक पर्व ने न केवल सामाजिक एकता को मजबूत किया, बल्कि कबीर साहब की वाणी को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया।





