कोरबा में मोबाइल लूट एवं मोटरसाइकिल चोरी के तीन मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार
सतपाल सिंह

कोरबा में मोबाइल लूट एवं मोटरसाइकिल चोरी के तीन मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार 
साइबर सेल कोरबा, थाना सिविल लाइन रामपुर, थाना कोतवाली, चौकी सीएसईबी एवं चौकी मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा मोबाइल लूट एवं मोटरसाइकिल चोरी के दो प्रकरणों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला, थाना कोतवाली..
दिनांक 10.11.2025 को शिकायतकर्ता अंशु निवासी सीतामणी हाटर, कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह कॉलेज जाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात करते समय अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसका मोबाइल छीनकर भाग गया।!मोटरसाइकिल का नंबर CG-12 AG-7740 था तथा उस पर “Dragon Ball” लिखा हुआ था। आरोपी: – दीपक कुर्रे पिता कौशल प्रसाद कुर्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी बरीडीह, थाना उरगा, जिला कोरबा।
पुलिस द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई।
दूसरा मामला थाना सिविल लाइन रामपुर
दिनांक 10.11.2025 को शिकायतकर्ता जसुमन निवासी नगर राजीव नगर, कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपनी स्कूटी से जा रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका VIVO मोबाइल फोन (IMEI 887309055744418) छीन लिया और भाग गया। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी: विशाल पाटले पिता संजय पाटले, उम्र 25 वर्ष, निवासी इंदरगढ़पारा, थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा। आरोपी से लूटा गया VIVO मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG-12 AG-7740 एवं अन्य साक्ष्य बरामद किए गए।
मामला तीसरा पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर,
दिनांक 10.11.2025 को प्रार्थिया पैदल जा रही थी तभी 02 अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मोटरसाइकिल से भाग गया। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी:
1. दीपक कुर्रे पिता कौशल प्रसाद कुर्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी बरीडीह, थाना उरगा, जिला कोरबा।
02. कन्हैया लाल यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन बारीडीह मोहनपुर थाना उरगा जिला कोरबा हाल मुकाम उपाध्याय मोहल्ला का किराए का मकान शंकर नगर खरमोर शुभम मार्ट के पास थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा
संयुक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही
तीनों मामलों में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी विश्लेषण किया एवं मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त वाहन एवं लूटा गया सामान जब्त कर लिया गया है।
📢 पुलिस की अपील
जिला पुलिस कोरबा नागरिकों से अपील करती है कि —सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। अपने वाहन को हमेशा सुरक्षित स्थान पर पार्क करें एवं लॉक करें।अज्ञात या संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वाहन की जानकारी तुरंत डायल 112, निकटतम थाने या साइबर सेल कोरबा को दें।आपकी छोटी सी सूचना भी किसी बड़ी घटना को रोकने में मदद कर सकती है।





