AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba

क्षेत्र का चहुमुखी विकास और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सबसे पहली प्राथमिकता – रीना अजय जायसवाल

कमलेश प्रजापति

क्षेत्र का चहुमुखी विकास और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सबसे पहली प्राथमिकता – रीना अजय जायसवाल

कोरबा – आज ग्राम भिलाई बाजार मे जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल जी द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु 70 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमे भिलाईबाजार,शक्तिनगर, झाबर, बेलटिकरी,ढूरेना मे पेयजल हेतु बोर खनन के लिए 15 लाख, भिलाई बाजार, चैनपुर बसावट, बतारी मे सीसी रोड के लिए 40 लाख, भिलाई बाजार मे तालाब सौंदर्यीकरण, ओपन जीम 15 लाख सहित ढूरैना मे मंच के लिए 5 लाख। रीना अजय जायसवाल जी अपने क्षेत्र के सतत विकाश हेतु हमेशा संकल्पित रहने के साथ निरंतर क्षेत्र मे जनसम्पर्क मे रहते है। उक्त अवसर पर ग्राम भिलाईबाजार मे भूमिपूजन कार्यक्रम मे जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल जी , ग्राम सरपंच चंद्रभान मरकाम, पूर्व सरपंच बलराम सिंह, ग्राम सचिव दीपक भारद्वाज जी, सत्यनारायण जायसवाल जी, नारायण सिंह राजपूत जी,सुरेंद्र मिश्रा जी,शरद जायसवाल,प्रदीप जायसवाल, नकुल यादव, मोह्हमद हुसैन जी ,राजकुमार पटवा, शशिकांत पटवा,तेरस श्रीवास,ऋषि निषाद, सुमित प्रजापति, मनहरण, मोहनलाल यादव,शिवम् प्रजापति,हेमलाल, अजय, कुलदीप जायसवाल, पवनदास, फिरत दास,संतोष दास सहित ग्राम के युवा साथी माताए बहने काफी संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *