नरईबोध एवं अन्य ग्रामों की समस्याओं का निराकरण की मांग, मांगों के निराकरण नहीं होने पर 27 दिसंबर को गेवरा खदान बंद की चेतावनी
नरईबोध एवं अन्य ग्रामों की समस्याओं का निराकरण की मांग, मांगों के निराकरण नहीं होने पर 27 दिसंबर को गेवरा खदान बंद की चेतावनी..
कोरबा – विस्थापन प्रभावित ग्राम नरईबोध एवं अन्य ग्रामों की समस्याओं के संबंध में छत्तीसगढ़ किसान सभा द्वारा गेवरा प्रबंधन को कई बार ध्यानाकर्षण कराया गया, बावजूद इसके प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आ रहा इसलिए छत्तीसगढ़ किसान सभा ने आगे अपनी गतिविधियां तेज करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सभा ने प्रबंधन ने निम्न मांगे रखी है जिसके पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग –
1. जब तक नरईबोध के विस्थापितों को जमीन व अन्य परिसंपत्तियों का पूर्ण रूप से मुआवजा वितरण नहीं हो जाता है तब तक एसईसीएल द्वारा हो रहे सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से बंद रखा जाए। 2. मुआवजा व पुनर्वास से संबंधित सभी कार्यों के लिए गांव में ही शिविर लगाकर सभी कार्य संपन्न कराया जाए । 3. जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है और रोजगार प्रदान नहीं किया गया है उनको वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था किया जाए। 4. जितने भी ग्राम वासियों के घर की नापी पूर्ण हो चुकी है उनको तत्काल मुआवजा वितरण किया जाए एवं समस्त ग्राम वासियों को किस अधिनियम के तहत एवं किस दर से मुआवजा वितरण किया जा रहा है इसकी जानकारी लिखित में प्रदान करें एवं मुआवजा वितरण का कार्य कब तक संपन्न होगा इसकी जानकारी समस्त ग्राम वासियों को उपलब्ध कराई जाए। 5. ग्राम वासियों के लिए चिन्हांकित किए गए बसावट में संपूर्ण सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाए। 6. जिन व्यक्तियों का मकान पूर्व में नापी हो गया है एवं उनका मुआवजा बना है उन्हें मुआवजा का 50%आधा पैसा घर तोड़े बिना उपलब्ध कराया जाए जिससे उनको पुनर्वास में व्यवस्था व दूसरी जगह जाने में आसानी हो और अन्य व्यवस्था करने में आसानी हो। 7. वर्तमान स्थिति में जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है उनको भी पुनर्वास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। 8. गांव के तालाब में खदान विस्तार के कारण पानी नहीं रुकता है। खदान से निकलने वाले पानी को पाइप लाइन विस्तार कर गांव के तालाबों में पानी भरने की वयवस्था की जाए। 9. भिलाई बजार, बरभांटा, पंडरीपानी, उमेंदीभांटा में पेयजल एवं निस्तारी की समस्या को दूर किया जाए। 10. भठोरा गांव का बसावट के जगह को चिन्हांकित कर प्रदान किया जाए। 11. गेवरा खदान विस्तार में सेफ्टीजोन सही तरीके से नहीं बनाया जा रहा है खदान विस्तार के कारण जान माल का खतरा बढ़ गया है सेफ्टी जोन को नियमानुसार बनाया जाए। 12. भैसमाखार में पेयजल एवं निस्तरी की समस्या का समाधान किया जाए। 13. मनगांव के रेल्वे पारा में सड़क निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। 14. गेवरा बस्ती का मुआवजा तत्काल वितरण किया जाए। भू विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भूस्थापितों द्वारा नरईबोध के पास गेवरा खदान विस्तार क्षेत्र में दिनांक 21/12/24 से अनिश्चितकालीन पंडाल लगाकर संपूर्ण मूल भू स्वामीयों द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा और मांगों के निराकरण के प्रति प्रबंधन गंभीरता से पहल नहीं करेगा तो दिनांक 27/12/24 को गेवरा खदान में कोल परिवहन बंद आंदोलन किया जाएगा।