दीपका में कांग्रेसियों द्वारा मनाई गई स्व. बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि


दीपका में कांग्रेसियों द्वारा मनाई गई स्व. बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि

छत्तीसगढ़ राज्य व बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा माटी पुत्र जन नेता स्व. श्री बिसाहूदास जी महंत की 47 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश एवं जिला सहित दीपका में भी कांग्रेसियों एवं आमजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर पालिका प्रांगण के समक्ष स्थित स्व. बिसाहू दास महंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं सभी कांग्रेसियों ने अपने विचार रखे । एवं छत्तीसगढ़ के प्रति स्व. बिसाहू दास महंत के योगदान को स्मरण किया । उन्होंने मजदूर संगठन , बाँगो बांध निर्माण , छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण , महिला शसक्तीकरण आदि क्षेत्रों में योगदान दिया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपका में उनकी पुण्यतिथि पर यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पोषक दास महंत , तनवीर अहमद , विशाल शुक्ला , सांसद प्रतिनिधि शेत मसीह , रजनीश तिवारी , सूरजदास मानिकपुरी, केदार सिंह, डॉ. राजवाड़े , गोपाल यादव , रहमान खान , अफजल अली , पार्षद राम जय सिंह , कमलेश जायसवाल , आकाश साहू , बालेंद्र सिंह , फैयाज अंसारी , अभिषेक चरण , मजाक महतो , विनोद कर्ष, हर्षित देवी , प्रशांति सिंह , श्रीदेवी नायर आदि उपस्थित थे ।