AAj Tak Ki khabarBILASPUR NEWSChhattisgarhExclusiveKorba
दो डॉक्टर दोस्त घूमने निकले मैनपाट, वापसी में हसदेव नदी में नहाने उतरे एक डूबा
सतपाल सिंह की खबर
कोरबा – जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत हसदेव पुल के पास दो दोस्त नहाने के लिए हसदेव नदी में उतरे थे,जिसमें से एक तेज बहाव में बह गया,जिसे ढूंढने पुलिस व गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा लोधी पारा निवासी सिद्धार्थ ताम्रकार पिता सीता राम ताम्रकार उम्र लगभग 35 वर्ष और डॉक्टर ऋषभ आग्रवाल रायपुर निवासी दोनो दोस्त अपनी अल्टो कार (CG 06 GG 2585) से बीते रविवार को मैनपाट गए हुए थे,इस दौरान आज सोमवार को मैनपाट से लौट रहे थे,लौटते वक्त मोरगा हसदेव पुल के पास नहाने उतर गए,जिसमें सिद्धार्थ गहरे पानी में चले गए,ऋषभ ने अपने स्तर पर उन्हें ढूढने की कोशिश की , थक हार कर मोरगा पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय के अलावा बिलासपुर से गोताखोर टीम मौके पर पहुंची हुई है।आई एन एन आगे खबर अपडेट करेगी।