पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे कुसमुंडा, मां दुर्गा के दर्शन उपरांत बच्चों का बढ़ाया उत्साह
सतपाल सिंह

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे कुसमुंडा, मां दुर्गा के दर्शन उपरांत बच्चों का बढ़ाया उत्साह
कोरबा – छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल बीते मंगलवार को देर शाम कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर मां दुर्गा के पंडाल पहुंचे,जहां उन्होंने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इसके साथ ही पंडाल परिसर में हो रहे डांडिया गरबा कॉम्पिटिशन में भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल जी के साथ पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, श्रमिक नेता आर सी मिश्रा, इमली छापर के पूर्व पार्षद और कुसमुंडा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष बसंत चंद्रा भी उपस्थित रहें। आपको बता दें विकास नगर दुर्गा समिति द्वारा प्रतिदिन गरबा डांडिया कराया जा रहा है,इसी कड़ी में बीते मंगलवार को गरबा डांडिया की प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें सीनियर डांडिया ग्रुप को पहला पुरस्कार वहीं जूनियर डांडिया ग्रुप को दूसरा पुरस्कार दिया गया। आज बुधवार को संध्या आरती के पश्चात डांस कंपीटिशन का कार्यक्रम होगा वहीं कल दो अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम होगा।