शराबी कार चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, कोरबा बुधवारी चौक की घटना
सतपाल सिंह


शराबी कार चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, कोरबा बुधवारी चौक की घटना…


कोरबा शहर अंदर बुधवारी चौक मेला ग्राउंड के समाने पर आज सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिस तरह से बाइक कार के नीचे दबी है अंदाजा लगाया जा सकता है की कार की रफ्तार कितनी होगी। राहगीरों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी और कार की रफ्तार भी तेज थी। कार एमजी हेक्टर ( CG 12 BH 6106) जिसने बाइक CG 12 BO 5557 के चालक को जोरदार ठोकर मार दी। बताया जा रहा है की बाइक चालक को गंभीर चोट लगी है ,जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद शराबी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। शहर के भीतर कार चालकों द्वारा तेज रफ्तार कार चला कर हादसों को अंजाम देने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले प्रेस कॉम्पलेक्स के पास थार द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिया गया था, वहीं बुधवारी निहारिका रोड पर तेज रफ्तार कार की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। घायल और आरोपी की पहचान के साथ साथ पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम में कार्यवाही को लेकर यह खबर आगे अपडेट की जावेगी…. लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=B0WjkwMa01RUBhxM