लापता व्यक्ति का बंद अंडर ग्राउंड खदान में मिला शव,एसईसीएल की रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर
राजू सैनी की खबर
लापता व्यक्ति का बंद अंडर ग्राउंड खदान में मिला शव, एसईसीएल की रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर…
कोरबा – जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकी 2 नंबर निवासी गोपी राम यादव पिता जो की मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था और अक्सर शराब के नशे में रहता था, वह बीते 19 अगस्त से घर से बिना बताये कही चला गया था, हैं जिसकी खोजबीन परिजनो द्वारा आसपास के क्षेत्र एवं सोशल मीडिया द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान बाँकी मोंगरा के 2 नंबर बंद पड़े खदान में लापता व्यक्ति का टॉर्च दिखा और बंद पड़े खदान की दीवार भी टूटी हुई दिखी। जिससे आशंका जताई गई की हो ना हो व्यक्ति अंदर गया होगा। इसी आशंका पर बांकी मोगरा पुलिस एवं एसईसीएल प्रबंधन सूचना दी गई। इसके बाद दो लोगों को ऑक्सीजन मास्क लगाकर बंद पड़े सुरंग के अंदर भेजा गया जिससे यह पता चला कि अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था में है । उसके बाद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा अपनी रेस्क्यू टीम बुलाकर पांच आदमियों को सुरंग के नीचे भेजा गया। जहां मृतक गोपी राम यादव का व मृत अवस्था में पड़ा हुआ था । जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मृतक गोपी राम यादव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस पूरे मामले को लेकर यह जांच कर रही है कि मृतक खदान भीतर कैसे पहुंचा,उसका टॉर्च उससे दूर कैसे था। यह जांच का विषय है। रेस्क्यू टीम द्वारा बताया गया कि लगभग 50 मीटर के बाद ऑक्सीजन शून्य हो जा रहा है,ऐसे में लगभग 200 से 300 मीटर की दूरी तक मृतक का पहुंच जाना जांच का विषय हैं।