पापा की डांट से डरी बच्ची हुई लापता, कोरबा सायबर और बांकी पुलिस ने सकुशल किया बरामद
राजू सैनी
कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाला एक परिवार रविवार की रात बेहद परेशान अवस्था में बांकी थाने पहुंचता है,थाना प्रभारी से अपनी व्यथा बताते हुए कहता है की उसने उसकी 15 वर्षीय बेटी देर शाम चौपाटी गई हुई थी, जिसे घर जल्दी नही आने पर मोबाइल से कॉल कर डांट फटकार लगा दी, जिसके बाद वह अभी तक घर नहीं आई है। वहीं उसे लगातार कॉल कर रहा हूं पंरतु वह कॉल रिसीव नहीं कर रही है। चौपाटी और आसपास में काफी ढूंढा हूं पर वह नही मिली है,कृपया कर उसे जल्दी ढूंढ दीजिए। थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने उनकी बातों को सुनकर उन्हें जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढ लाने की बात कही। जिसके बाद वे स्वयं अपनी टीम के साथ बच्ची को ढूंढने निकल पड़े और साथ ही साथ कोरबा सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी से संपर्क कर बच्ची के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करवाया गया। बच्ची का लोकेशन बांस बाड़ी दिखा। पुलिस घुप्प अंधेरे में आधे घंटे तक बांस बाड़ी के अंदर बच्ची को ढूंढती रही। करीब करीब आधी रात को बच्ची बांसबाड़ी के अंदर मिली। बच्ची ने बताया कि पापा की डांट की वजह से वह काफी डर गई थी और उसे समझ नहीं आया कि वह क्या करें ऐसे में वह चौपाटी से पैदल पैदल कॉलोनी के रास्ते इधर आ गई । उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाए इसलिए वह अंधेरे में चुपचाप बैठी हुई थी पापा फोन लगा रहे थे पर वह डर से उठा नही रही थी। पुलिस अंकल लोगों ने उसे ढूंढा है पापा भी आ गए हैं पापा रो रहे थे,इसलिए मुझे भी रोना आ गया। अब आगे से कभी ऐसा नहीं करूंगी। कोरबा साइबर टीम एवं बांकी मोंगरा पुलिस की मेहनत और तत्परता से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। निश्चित रूप से पुलिस द्वारा शिकायत मिलते ही सक्रियता के साथ कदम उठाना एक परिवार के लिए बेहद सुखद रहा अन्यथा रात के वक्त कोई भी अनहोनी होने की संभावना अधिक हो जाती है।
https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=_UuCFEcsbHehnoW4