बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ब्लॉक बांकी मोंगरा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
राजू सैनी की खबर...
कोरबा (राजू सैनी) – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी से परेशान होकर विद्युत विभाग के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की गई ,जो बांकी मोंगरा ब्लॉक के बांकी मोगरा मुख्य चौक हनुमान मंदिर के पास किया गया। बिजली की कटौती और बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने कहा कि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेसियों का कहना है कि बिजली की अघोषित कटौती और बिजली के दामों में बढ़ोतरी से हर वर्ग जूझ रहा है। पहले भी व्यवस्था सुधारने कहा गया, लेकिन बिजली समस्या खत्म नहीं हो रही है। ऐसे में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
सरकार कर रही जनता पर अत्याचार
कांग्रेस के पदाधिकारियों का आरोप है कि भाजपा सरकार सही तरह से बिजली नहीं दे पा रही और उसके ऊपर से लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। यह आम जनता पर अत्याचार ही है। हर वर्ग इसके कारण हलाकान हो रहा है।
कांग्रेस की बिजली बिल हाफ योजना
कांग्रेसियों ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत की गई। इससे प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलता था। अब तो बिजली के दामों में बढ़ोतरी से उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं।
बांकी मोंगरा ब्लॉक के वरिष्ट कांग्रेसी, कांग्रेसी , महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्त्ता बांकी मोगरा उपस्थित हुए । बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन को सफल किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश साचिव आर पी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष टिका राम मनहर, परमानंद सिंह, विकास सिंह, धर्मेन्द्र गजभिये, मधु दास, पूजा महंत, रोहन दास, पवन गुप्ता आदि उपस्थित हुए ।