बांकी मोंगरा के सुमेधा नदी में किया जा रहा है मां गंगा की महा आरती
राजू सैनी की खबर
कोरबा जिले की बाकी मोगरा क्षेत्र में छठ पूजा के महापर्व पर सुमेधा नदी घाट मे छठ पूजा समिति द्वारा इस बार मा गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के समस्त छठकर्ता एवं छठ पूजा समिति द्वारा विशेष सहयोग रूप से किया जा रहा है जिसमें सुमेधा नदी छठ घाट समिति द्वारा सभी को इस महा आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील किया जा रहा है। यह महा आरती आज शाम के समय एवं सुबह 4:00 बजे से प्रारंभ रहेगी इस माह आरती में छठ मैया की गीत भजनों के साथ प्रस्तुति भी की जाएगी।