Korba

कोरबा आयुष्मान हॉस्पिटल में बच्चेदानी कैंसर से पीड़ित महिला हुआ सफल ऑपरेशन

सतपाल सिंह

कोरबा आयुष्मान हॉस्पिटल में बच्चेदानी कैंसर से पीड़ित महिला हुआ सफल ऑपरेशन

कोरबा – जिले के कोरबा शहर शारदा विहार स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में पिछले वर्ष नॉर्मल चेकअप के लिये पहुंची निर्मला नामक महिला को जांच के दौरान पता चला कि उसके बच्चे दानी में कैंसर है। यह जानकर वह बेहद घबरा गई परंतु डॉक्टर डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने उन्हें हिम्मत रखते हुए भरोसा दिलाया कि इसका बेहतर इलाज किया जावेगा जिससे आप पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे। जिसके बाद बीते दिन पीड़ित महिला के पेट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके कैंसर को बाहर निकाल लिया गया। अब निर्मला पुरी तरह से स्वस्थ हैं,और उन्हें कैंसर से निजात मिल गया है। निर्मला एवं उनके परिजनों ने डॉ ज्योति श्रीवास्तव व आयुष्मान हॉस्पिटल स्टाफ का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया है। इस सफल ऑपरेशन में डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ प्रभात पाणिगिरीह, डॉ प्रतीक धार शर्मा,डॉ पूजा कुंडू एनस्थीसिया नर्स पूजा, प्रीति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।