
17 वर्षीय आकाश का नही चल रहा पता,परिजनों ने लोगो से की मदद की फरियाद

कोरबा जिले के आई.टी.आई बैगिन डाभार एसपी बंगला के पीछे का रहने वाला आकाश शर्मा पिता नंदन शर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष बीते 20 जुलाई से हरदी बाजार मुंडाली से लापता हुआ है। जिसका आज दिनांक तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आकाश की पतासाजी कर रही है परंतु उसका कही पता नही चल रहा है ऐसे में परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आकाश को ढूंढने में मदद की अपील की है। परिजनों का कहना है की आकाश बात नही कर पाता है,दिमागी स्थिति भी पूरी तरह सही नही है, जिन्हें भी दिखे सम्पर्क करें। कृपा करके इस बच्चे को इसके परिवार से मिला दें – संपर्क नंबर – 7415439365