Chhattisgarh

ब्रेकिंग कोरबा – आबकारी पुलिस ने पकड़ा 19 पेटी अंग्रेजी शराब,2 आरोपी एमपी से चारपहिया वाहन में आ रहे थे कोरबा

सतपाल सिंह

ब्रेकिंग कोरबा – आबकारी पुलिस ने पकड़ा 19 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 आरोपी एमपी से चारपहिया वाहन में आ रहे थे कोरबा 

भारी मात्रा में अंग्रजी शराब का जखीरा बरामद, मध्यप्रदेश से कोरबा ला रहे थे खपाने,आबकारी टीम ने पकड़ा….

कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही। लगभग 15 लाख रुपए की शराब जप्त। 2 आरोपी गिरफ्तार।

अन्य प्रांत (म प्र)की मदिरा पर आबकारी विभाग ज़िला कोरबा की बड़ी कार्रवाई

कुल कायम प्रकरण – 01

 कुल जप्त मात्रा – 1) 5 पेटी मैकडॉवेल्स no1 पाव प्रत्येक में 48 नग

2) 6 पेटी सिग्नेचर व्हिस्की पाव प्रत्येक में 48 नग

3) 5 पेटी रॉयल स्टेज व्हिस्की पाव प्रत्येक में 48 नग

4) 3 पेटी ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की पाव प्रत्येक में 48 नग

कुल-912 पाव(164.16 बल्क ली मदिरा)

धारा – 34(1)(क), 34(2) ,36,59(क)

अनुमानित मदिरा मूल्य 268080 

अनुमानित वाहन मूल्य 1171000

कुल जप्ति मूल्य 1439080

आरोपी*-*1)नवीन शिवहरे पिता दुर्गेश उम्र 29वर्ष साकिन जैतहारी थाना अनूपपुर राज्य मध्यप्रदेश

2) मनोज खटीक पिता छेदीलाल उम्र 32 वर्ष साकिन मनेंद्रगढ़ ज़िला कोरिया

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29/06/2024 को डॉ सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर NH130 बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे में चकचकावा पहाड़ी थाना कटघोरा के पास घेराबंदी कर अनुपपुर से चोटिया पसान रास्ते से आ रही वाहन बोलेरो क्रमांक MP65ZB4549 को रोका गया।वाहन में नवीन शिवहरे एवम् मनोज खटिक उपस्थित मिले,वाहन की तलाशी लिए जाने पर 6 पेटी सिग्नेचर,5 पेटी मैकडॉवेल्स no 1 पाव,5 पेटी रॉयल स्टेज पाव,03 पेटी ब्लेंडर प्राइड पाव कुल 164.16 बल्क ली मदिरा बरामद की गयी।आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),36,59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय,आशीष उप्पल आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी नगर सैनिक राजेश दुबे,प्रजेश सिंह एवम् अंबिका का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *