कोरबा जिला अस्पताल के कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत, डीन ने कार्यवाही का दिया आश्वासन
कोरबा से सतपाल सिंह की खबर


कोरबा जिला अस्पताल के कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत, डीन ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

कोरबा – बीते सोमवार की देर शाम जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारी गजेंद्र के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल के इलाज में लापरवाही बरतने और मरीज संग आए लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने खिलाफ में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और पीड़ित के साथियों ने डीन (संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षण) से लिखित शिकायत की। शिकायत कर्ताओं का कहना है की ड्रेसर गंजेन्द्र द्वारा दिनांक 14/07/2025 को अस्पताल में आए एक मरीज के परिजन के साथ अत्यंत अभद्र व्यवहार किया गया, साथ ही मरीज की ड्रेसिंग में घोर लापरवाही बरती गई। इस प्रकार का आचरण न केवल चिकित्सकीय नैतिकता के खिलाफ है, बल्कि अस्पताल की छवि को भी धूमिल करता है। मरीज एवं उनके परिजनों के साथ शालीनता एवं संवेदनशीलता अपेक्षित है, किंतु ड्रेसर गंजेन्द्र का व्यवहार निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल इसकी घोर निंदा करता है एवं आपसे आग्रह करता है कि ड्रेसर गंजेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए तथा इस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य विष्य में इस प्रकार की घटनाएं पुनः न हों। इधर शिकायत के बाद डीन ने उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। लिंक पर देखें घटना दिनांक की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=MbkpC_3iFhfBhNZl