Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG NEWS : तलाक केस सुनवाई के दौरान हंगामा, कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट

बिलासपुर : बिलासपुर में कुटुंब न्यायालय परिसर में दो पक्षों के बीच विवाद और जमकर मारपीट हुई। फरियादी बनकर पहुंचे प्रधान आरक्षक और बटालियन के सिपाही ने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। विवाद यहीं नहीं रुका, दोनों पक्षों ने थाने में भी जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सूक्लाखार में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण का हुआ कार्यक्रम 

दरअसल, प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी और दूसरी वाहिनी बटालियन के सिपाही संजय जोशी के बीच विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है, अरुण का संजय की पत्नी से अवैध संबंध रहा है, इसे लेकर संजय पत्नी से तलाक की कार्यवाही कर रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

गेवरा खदान के बाहर खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी करने पहुंचे चोर, चालक ने मचाया शोर तो तोड़ दी टांग

आज प्रकरण की सुनवाई थी, दोनों कुटुंब न्यायालय परिसर पहुंचे हुए थे। इसी बीच अदालत परिसर से निकलते हुए अरुण और संजय आमने- सामने आ गए। एक दूसरे को देखते ही दोनों के बीच पहले विवाद फिर मारपीट और हाथापाई शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। न्यायलय परिसर में हंगामे के बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे, यहां थाने में भी दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा मचाया। बाद में दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में विवाद और हंगामे के विडियो भी सामने आया है।