Chandrayaan 3 Mission: ISRO ने चंद्रमा की सतह की 3डी इमेज जारी की, आप भी देखें दिलचस्प नजारा

‘चंद्रयान-3’ मिशन के दौरान चंद्रमा और इस पर मौजूद चीजों को 3D इफैक्ट (तीन आयामों) में देखने के लिए प्रज्ञान रोवर के जरिये खास ‘एनाग्लिफ’ (Anaglyph) विधि अपनाई गई. इसरो ने मंगलवार (5 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर जारी करते हुए यह जानकारी दी.

तस्वीर में चंद्र सतह और विक्रम लैंडर दिखाई दे रहा है. रोवर ने ISRO की इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सिस्टम (LEOS) प्रयोगशाला की ओर से विकसित NavCam नामक तकनीक का उपयोग करके एनाग्लिफ तस्वीर को तैयार किया है.

क्या कहा इसरो ने?

इसरो ने बताया, ”स्टीरियो या मल्टी-व्यू छवियों से तीन आयामों में ऑब्जेक्ट या इलाके को एक सरल दृश्य में देखना एनाग्लिफ है. यहां दिखाया गया एनाग्लिफ NavCam स्टीरियो छवियों का उपयोग करके बनाया गया है, जिसमें प्रज्ञान रोवर से खींची गई बायीं और दायीं दोनों इमेज शामिल हैं.”

इसरो ने बताया कि इस 3-चैनल इमेज में बाईं इमेज लाल चैनल में है, जबकि दाहिनी इमेज नीले और हरे चैनल में रखी गई है. इन दोनों इमेज के बीच परिप्रेक्ष्य में अंतर के कारण स्टीरियो प्रभाव उत्पन्न होता है जो तीन आयामों का दृश्य प्रभाव देता है. 3डी में देखने के लिए लाल और सियान चश्मे की सलाह दी जाती है. NavCam को LEOS/ISRO की ओर से विकसित किया गया है. डाटा प्रोसेसिंग SAC/ISRO की ओर से की जाती है.

‘होप’ परीक्षण सफल

इससे पहले विक्रम लैंडर ने चंद्र सतह पर सफल ‘होप’ परीक्षण किया था, जिसे इसरो ने फिर से की गई सफल ‘सॉफ्ट-लैंडिंग’ के रूप में बताया. इसरो ने सोमवार (4 सितंबर) को कहा कि अब चंद्रयान के पेलोड निष्क्रिय हो गए हैं.

इसरो ने कहा कि सफल ‘होप’ परीक्षण में विक्रम लैंडर को एक बार फिर चंद्रमा की सतह पर उतारा गया और इस परीक्षण से वैज्ञानिकों को भविष्य के चंद्र मिशनों में मदद मिलेगी जहां पृथ्वी पर नमूने भेजे जा सकते हैं और इससे भी अहम कि उन मानव मिशनों में मदद मिल सकती है जिनकी योजना बनाई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *